उत्‍तराखण्ड में 1जुलाई 2021 से आबकारी महकमे को आनलाइन करने की तैयारी..

0
403

उत्‍तराखण्ड में 1जुलाई 2021 से आबकारी महकमे को आनलाइन करने की तैयारी..
भाष्कर द्विवेदी,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तराखण्ड में शराब कारोबार में अवैध घटनाओं और दुकान संचालकों की शराब बिक्री में मनमानी और इसी तरह की अन्य घटनाओं व किसी भी तरह की हेराफेरी रोकने के लिये अब आबकारी विभाग सारी व्यवस्था आनलाइन करने की तैयारियाँ कर रहा है,उत्तराखण्ड का आबकारी विभाग,इसके लिये दुकानों के आवेदन से लेकर,शराब की सप्लाई तक सारी व्यवस्था आनलाइन करने जा रहा है, इसके लिए तकरीबन सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और आगामी 1 जुलाई 2021 से इस व्यवस्था को आनलाइन करने के लिये पूरी तरह तैयार है, उत्तराखण्ड में आबकारी सबसे अधिक राजस्व देने वाले विभागों में शामिल है,विभाग का वर्ष 2021 का राजस्व लक्ष्य 3500 करोड़ रुपये का है,विभाग के सीधे राजस्व से जुड़े होने के कारण इसकी कार्यप्रणाली को लेकर समय-समय पर सवाल भी उठते रहे हैं,चाहे वह मामला दुकानों के लाइसेंस का हो अथवा बार के लाइसेंस का,इसके अलावा शराब की सप्लाई में गड़बड़ी को लेकर भी समय-समय आशंका जतायी जाती रही है,इसे देखते हुए लंबे समय से विभाग की सारी व्यवस्था पारदर्शी बनाने के लिए सभी कार्य आनलाइन करने की तैयारी चल रही है और इसके लिए नई सरकार की कैबिनेट से भी मंजूरी भी मिल चुकी है,उम्मीद है कि आबकारी महकमे का ये कदम निश्चित ही पारदर्शी व्यवस्था को बढ़ावा देने और शराब कारोबार में अवैध गतिविधियों को रोकने में मददगार साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here