पौड़ी के ग्रामीण निर्माण विभाग(RWD) के कैशियर का अवैध वसूली का वीडियो बनाकर ठेकेदारों ने कार्रवाई की माँग की..!

0
94

जागो उत्तराखण्ड एक्सक्लूसिव

पौड़ी के ग्रामीण निर्माण विभाग(RWD) के कैशियर का अवैध वसूली का वीडियो बनाकर ठेकेदारों ने कार्रवाई की माँग की..!

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तराखण्ड में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के राज में अधिकारी स्थानीय लोगों के उत्पीड़न की नित नई इबारत लिख रहे हैं।ऐसा ही एक मामला पौड़ी मुख्यालय में प्रकाश में आया है,जँहा ग्रामीण निर्माण विभाग(RWD) के कैशियर अखिल कुमार साहू द्वारा ठेकेदारों के भुगतान और कार्ययोजनाओं को अग्रसारित करने के नाम पर लगातार बेहिसाब अवैध वसूली करने से परेशान होकर ठेकेदारों ने,इस उत्पीड़न के साक्ष्य का वीडियो बनाकर विभागीय अधिशाषी अभियन्ता को पत्र प्रेषित कर,उक्त कैशियर पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की माँग की है।ठेकेदारों द्वारा दी गयी उक्त शिकायत पर लगभग एक महीना बीत जाने के बाद भी विभाग के स्तर से कोई भी कार्रवाई न होने पर ठेकेदारों ने अब उत्तराखण्ड क्रान्ति दल नेता और जागो उत्तराखण्ड सम्पादक आशुतोष नेगी से उन्हें न्याय दिलाने हेतु सम्पर्क किया है,जिस पर नेगी ने ठेकेदारों को न्याय दिलाने में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here