किसान ओर बेरोजगारों को स्वावलम्बी बनायेगा कृषि ऋण:मुकेश कोली,विधायक,पौड़ी
स्वप्निल धस्माना,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी के विकास भवन में सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारिता बैंक कोटद्वार गढवाल द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण कृषि ऋण योजना का शुभारंभ किया गया,जिसमें स्थानीय विधायक मुकेश कोली द्वारा पौड़ी में 178 कृषकों को 3-3 लाख रुपये धनराशि के कृषि ऋण चैक वितरित किए गये,इस अवसर पर स्थानीय विधायक मुकेश कोली ने कहा कि कृषि ऋण किसानों ओर बेरोजगार युवाओं को स्वावलम्बी और आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे,उन्होंने कहा कि कोरोना संकट और अन्य कारणों से बड़े शहरों से रिवर्स पलायन कर गाँव लौटे युवाओं के लिए कृषि ऋण राहत लेकर आये हैं,अब वे अपने हुनर को निखार कर घर में ही रोजगार कर खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकते हैं,कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व विभागीय अधिकारी मौजूद थे।