“जागो उत्तराखण्ड” ने जगाया सरकार को! सीएम त्रिवेन्द्र ने पीएम केयर फण्ड में 10 लाख दान करने वाली देवकी भण्डारी जी को किया समान्नित..

0
462

“जागो उत्तराखण्ड” ने जगाया सरकार को! सीएम त्रिवेन्द्र ने पीएम केयर फण्ड में 10 लाख दान करने वाली देवकी भण्डारी जी को किया समान्नित..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

गोपेश्वर में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देवकी भंडारी जी को सम्मानित किया है,आपको बता दें विगत 31 जनवरी को पौड़ी में देवकी भण्डारी जी को “जागो उत्तराखण्ड” द्वारा आयोजित जनप्रेरणा सम्मान समारोह में”जागो उत्तराखण्ड जन प्रेरणा सम्मान” से सम्मानित किया गया था,जिसके बाद जागी सरकार के मुखिया त्रिवेन्द्र रावत ने भी देवकी भण्डारी जी को सम्मानित कर दिया है,जागो उत्तराखण्ड ने आवाज बुलंद की थी,कि आखिरकार उत्तराखण्ड सरकार देवकी भंडारी जैसी दानवीर महिलाओं को सम्मान देने में अभी तक नाकाम क्यों रही है?देवकी भण्डारी जी ने अपने जीवन की संपूर्ण पूँजी 10 लाख रुपये कोरोना संक्रमण के समय पी एम केयर्स में दान कर दी थी,उनके इस समर्पण को देखते हुए ,”जागो उत्तराखण्ड” ने उन्हें “जनप्रेरणा सम्मान” देकर उत्तराखंड सरकार की आंखें खोलने का काम किया था ,”जागो उत्तराखण्ड जनप्रेरणा सम्मान” के तीन दिन बाद ही गोपेश्वर में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा उनको सम्मान दिया जाना,”जागो उत्तराखण्ड” के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है,आगे भी “जागो उत्तराखण्ड” सरकार को नींद से जगाने का हरसंभव प्रयास करता रहेगा, “जागो उत्तराखण्ड” द्वारा आयोजित किया गया जन प्रेरणा सम्मान समारोह सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत ज्यादा वायरल हुआ,जिससे आखिरकार उत्तराखण्डके मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को देवकी भण्डारी जी सम्मानित करने आगे आना ही पड़ा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here