चार धाम के कपाट खुलने की तिथियों के बारे में स्थिति स्पष्ठ..

0
280

चार धाम के कपाट खुलने की तिथियों के बारे में स्थिति स्पष्ठ..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तराखण्ड के पर्यटन मन्त्री सतपाल महाराज ने चारों धामों के कपाट खुलने की तिथियों के बारे में किसी भी तरह के संशय को समाप्त करते हुये जानकारी दी है,कि छब्बीस अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे,जबकि केदारनाथ मंदिर के कपाट उन्तीस अप्रैल को सुबह छः बजकर दस मिनट पर तथा बद्रीनाथ के कपाट पंद्रह मई को ब्रह्ममुहूर्त में सुबह चार बजकर तीस मिनट पर खुलेंगे,उन्होंने बताया कि क्योंकि बद्रीनाथ के रावल अभी क्वारंटाइन हैं इसलिये बद्रीनाथ के कपाट जो पहले तीस अप्रैल को खुलने थे,अब पन्द्रह मई को खुल रहे हैं ,कपाट खुलने के बाद इन मंदिरों में पूजा-अर्चना तो प्रारम्भ हो जायेगी,लेकिन क्योंकि राज्य और जनपदों की सीमायें अभी सील है और किसी भी तरह का सामान्य परिवहन नहीं हो रहा है, ऐसे में अभी फिलहाल तीर्थालुओं के लिये चार-धाम यात्रा प्रारंभ होने के बारे में स्थिति स्पष्ठ नहीं हैं और संभवतःतीन मई को लॉक डाउन समाप्त होने के बाद देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकलन कर केंद्र और राज्य सरकार, इस वर्ष की चार-धाम यात्रा के स्वरूप के बारे में कोई निर्णय लें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here