पहली उत्तराखण्डी वेब सीरीज़”मनसा”का छठवाँ एपिसोड रिलीज,”जागो उत्तराखण्ड” की भी है खास भूमिका ..

0
953

पहली उत्तराखण्डी वेब सीरीज़”मनसा”का छठवाँ एपिसोड रिलीज,”जागो उत्तराखण्ड” की भी है खास भूमिका ..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पहली उत्तराखंडी वैब सिरीज़ मनसा का छठवाँ एपिसोड रिलीज गया है,पौड़ी नगर और उसके आस-पास की ख़ूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्मायी गयी इस वेब सीरीज़ के निर्माता निर्देशक अनिल बिष्ट हैं और पौड़ी के ही कलाकार इसमें मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं,छटवें एपिसोड में पौड़ी से प्रकाशित होने वाले साप्ताहिक अखबार और ऑनलाइन न्यूजपोर्टल/यू ट्यूब चैनल “जागो उत्तराखण्ड” को भी वेब सीरीज़ के निर्माता -निर्देशक अनिल बिष्ट जी ने विशेष भूमिका दी है,”जागो उत्तराखण्ड”इसके लिये उनका हृदय से आभार प्रकट करता है,साथ ही फ़िल्म में “गामा” का क़िरदार निभाने वाले पौड़ी के ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी गायक-अभिनेता अरुण हिमेश जी का भी आभार प्रकट करता है जो “जागो उत्तराखण्ड” को लगातार प्रोत्साहित करते रहते हैं

कृपया पहाड़ और पौड़ी की उत्तरोत्तर प्रगति के लिये,लाइक शेयर कमेंट करके अपना प्यार बनाये रखें और अगर अभी तक आपने चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है तो चैनल भी सब्सक्राइब करें और घंटी के बटन पर भी क्लिक करें ताकि अगले एपिसोड का नोटिफिकेशन आप तक सीधे पहुचें।

Hello friends first uttarakhandi web series “MANSA” has been released ,pls. like,share & comments and also subscribe the channel. We hope you will enjoy the web series and will be with us with your love and support…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here