पौड़ी के थैलीसैंण ब्लॉक में हैट्रिक लगा मंजू रावत बनी ब्लॉक प्रमुख,किंग मेकर की भूमिका में रहे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह “कुट्टीभाई”..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी के थैलीसैंण ब्लाक में ब्लॉक प्रमुख पद पर मंजू रावत ने हैट्रिक लगायी है,वे लगातार तीसरी बार महिला सीट पर निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुनी गयी हैं,इस चुनाव में ख़ास बात ये रही कि काँग्रेस की अधिकृत ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी प्रीति नौडियाल ने भी मंजू रावत को समर्थन देकर मंजू रावत को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनाने में सहयोग किया,थैलीसैंण क्षेत्र में खास राजनीतिक दख़ल रखने वाले जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुट्टी भाई इस चुनाव में किंग मेकर की भूमिका में रहे
उन्होंने ब्लॉक प्रमुख मंजू रावत को ढेरसारी बधायी देते हुये, प्रीति नौडियाल का विशेष आभार प्रकट किया है,कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिये पार्टीलाइन को पार कर भी मंजू रावत को समर्थन देकर निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित करने में मदद की,उन्होंने कहा कि इस समय भारतीय जनता पार्टी के ही इस क्षेत्र के सांसद,विधायक और अब ब्लॉक प्रमुख भी हैं,ऐसे में सभी लोग एकजुट होकर थैलीसैंण क्षेत्र के विकास को गति देंगे।