
देहरादून । कश्यप दल फाउंडेशन के सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कश्यप घाट पर ध्वजारोहण किया गया। जिसमें हिंदू जागरण मंच के प्रांत संपर्क प्रमुख नाथीराम और मायापुर चैकी प्रभारी संजीत कंडारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
जानकारी देते हुए संगठन के महासचिव सोनू कश्यप ने बताया कि कश्यप दल के फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी और आम कार्यकर्ता पूरी तरह देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण है, जिसके लिए हम समय-समय पर छोटी-छोटी कार्यशाला भी आयोजित करते हैं ताकि कश्यप समाज के सभी युवाओं को परम राष्ट्रवादी बनाया जा सके। नाथीराम सैनी ने कहा कि कश्यप दल फाउंडेशन जिस तरह से संगठित होकर राष्ट्र वादी विचारधारा से कार्य कर रहा है वह अपने आप में और संगठनों के लिए भी बड़ा उदाहरण है। इस अवसर पर अरुण कश्यप, रविंद्र कश्यप, सोनू कश्यप, लोकेश कश्यप, दीपक कश्यप, अमित कश्यप, कश्यप,सुमित, मोहित शर्मा एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।