अलर्ट!लगातार मूसलाधार बारिश के चलते खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर पहुंची अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां!
भाष्कर द्विवेदी जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
प्रदेश के रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में अलकनंदा और मंदाकिनी नदी खतरे के निशान को पार कर गई हैं!लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है,अलकनंदा नदी 627 और मंदाकिनी नदी 626 मीटर पर बह रही हैं, जो मूल बहाव से दो मीटर ऊपर है,वहीं अलकनंदा नदी में स्थित मां धारी देवी मंदिर से महज कुछ ही मीटर नीचे पानी का उफान पहुंच गया है और धारी गाँव के बिल्कुल नजदीक पानी का बहाव दिख रहा है,गाँव वालों को अलर्ट जारी कर दिया है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें,शुक्रवार सुबह से जिले में बारिश हो रही है,सुबह सात बजे नदियों ने खतरे के निशान को पार कर लिया था, जबकि साढ़े आठ बजे से नदियां खतरे के निशान से भी दो मीटर ऊपर से बह रही हैं, प्रशासन द्वारा नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रखी है,बारिश के कारण श्रीनगर में भी अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ गया,बढ़ते जल स्तर और नदी में आ रहे मलबे को देखते हुए श्रीनगर जल विद्युत परियोजना झील से पानी छोड़ा गया। शुक्रवार को दिनभर श्रीनगर में जलस्तर घटता-बढ़ता रहा और कई बार यहां जल स्तर चेतावनी स्तर को पार कर गया। शुक्रवार सुबह 8 बजे तक क्षेत्र में 8.4 एमएम बारिश हुई। पूर्वाह्न 11 बजे नदी का जल स्तर 544.70 मीटर था जो खतरे के निशान से 51 सेंटीमीटर नीचे था,जबकि चेतावनी स्तर 535 मीटर और खतरे का निशान 536 मीटर है, जिला प्रशासन और राज्य की सभी प्रशासनिक इकाइयां स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को जागरूक किया जा रहा है।