बाजपुर एसडीएम की गलती से थैलीसैंण पहुँचे चार बोलेरो सवार भेजे गये वापस!

0
782

बाजपुर एसडीएम की गलती से थैलीसैंण पहुँचे चार बोलेरो सवार भेजे गये वापस!
जागो ब्यूरो एक्सक्लूसिव:

ऑरेंज जोन उधमसिंहनगर जनपद के बाजपुर से ऑरेंज जोन नैनीताल जनपद के काशीपुर-रामनगर -मोहान -मरचूला-धुमाकोट -बैजरो होते हुए बोलेरो से थैलीसैंण पहुंचे चार समुदाय विशेष के व्यक्तियों को थाना थलीसैंण और राजस्व प्रशासन द्वारा वापस भेज दिया गया है

ये लोग बोलेरो संख्या UK 04T3739 में सवार होकर बाजपुर से अब से कुछ देर पहले यंहा पहुंचे थे,भारत सरकार की कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन गाइडलाइन के अनुसार कार में ड्राइवर के अलावा एक ही अन्य व्यक्ति वो भी पीछे सीट में बैठकर परिवहन कर सकता है,ऐसी स्थिति में एसडीएम बाजपुर द्वारा चार लोगों को अनुमति दिये जाने पर सवाल उठने लाजिमी थे,अनुमति बाजपुर के एसडीएम ए पी बाजपेई द्वारा दी गयी थी, “जागो उत्तराखण्ड”द्वारा दूरभाष पर सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि उनके स्टाफ से ये गलती हो गई होगी!वे कल इसे दिखवाएंगे,उधर इलाके में देर रात को विशेष समुदाय के लोगों के पहुंचने से तनाव बढ़ता देख थैलीसैंण के थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने राजस्व प्रशासन की मदद से इन लोगों को वापस भिजवा दिया है,एसडीएम बाजपुर द्वारा दी गयी अनुमति में यह लिखा गया है कि यह लोग फर्नीचर का काम करने के लिए जा रहे हैं,जबकि बढ़ई का काम नियमानुसार स्थानीय स्तर पर सुबह 7:00 बजे से 1:00 बजे तक ही किया जाना है,ऐसे में बाजपुर के एसडीएम द्वारा यह गलती कैसे हो गयी ,यह समझ से परे है,उधर जिलाधिकारी पौड़ी धीराज गर्ब्याल द्वारा भी चारों बोलेरो सवारों को वापस भेजे जाने की पुष्टि कर दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here