जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ कीर्तिंनगर के शिक्षकों ने गरीब परिवारों को बांटा राशन..

0
199

जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ कीर्तिंनगर के शिक्षकों ने गरीब परिवारों को बांटा राशन..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

लॉक डाउन की वजह से खाद्यान्न संकट से जूझ रहे लोगों को तात्कालिक राहत देने के मद्देनजर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ कीर्तिंनगर के शिक्षकों ने मँगसू, नैथाणा, रानीहाट, दिवली, घिल्डियाल गाँवों के अति गरीब बावन परिवारों को राशन के पैकेट वितरित किये,इन पैकेटों में पाँच किलो चावल,पाँच किलो आटा,एक किलो दाल, एक लीटर तेल,ढाई सौ ग्राम मसाले,आधा किलो बड़ी,एक किलो आलू,एक नहाने का साबुन,एक कपड़े धोने का साबुन आदि मौजूद था,इससे पूर्व इन शिक्षकों ने कीर्तिंनगर के कोरोना वारियर्स स्वछता कर्मियों को भी तीस गमछे देकर सम्मानित किया था।

खाद्यान्न पैकेट वितरण करने वालों में किशोर सजवाण, लक्ष्मी प्रसाद, ब्रजभूषण, मोहन भण्डारी, मोहन लाल, ओमप्रकाश, नरेंद्र मेवाड़, बुद्धि प्रकाश, बीरेंद्र भण्डारी, बिमला बहुगुणा, मानकी शाह के साथ ग्राम प्रधान मँगसू, ग्राम प्रधान रानीहाट, राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here