मुख्यमन्त्री के गृहक्षेत्र से दर्जनों लोगों ने “आप” की सदस्यता ग्रहण कर 2022 में भाजपा को सत्ता से बाहर करने का लिया संकल्प..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
चौबट्टाखाल विधानसभा के अन्तर्गत मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र के गृहक्षेत्र खैरासैंण के निकट नगर पंचायत सतपुली में पौडी लोकसभा जोन प्रभारी शशि मोहन कोटनाला की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी की बैठक में लगभग चार दर्जन युवाओं,महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता गृहण की,बैठक में पौड़ी लोकसभा जोन प्रभारी शशि मोहन कोटनाला,युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगमोहन नेगी, प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी व रमेश भदौरिया ने बलेश्वरी देवी,अनीता देवी,अंकित बिष्ट,करन सिंह, अनिल,अरविन्द सिंह,पुष्कर सिंह रावत, हयात सिंह,ताड़केश्वर सिंह सहित लगभग चार दर्जन लोगों को पटका व टोपी पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल किया।“आप” युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगमोहन नेगी ने कहा कि पिछले बीस सालों से पूर्ववर्ती सरकार ने शिक्षा,स्वास्थ्य व रोजगार को बद से बदत्तर कर दिया है और चुनावो में पैसा और शराब बाँटकर युवाओं को नशे का आदी बना दिया है,आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सत्तर की सत्तर सीटो पर चुनाव लड़ेंगी और उत्तराराखंड में अपनी सरकार बनायेगी,पौड़ी लोकसभा प्रभारी शशिमोहन कोटनाला ने दिल्ली में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों को गिनाते हुये स्थानीय जनता से आह्वान किया कि वे दिल्ली में किये गये अभूतपूर्व कार्यों के आधार पर आम आदमी पार्टी को उत्तराखण्ड में भी काम करने का मौका दें,प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के रूप में उत्तराखण्ड के लोगों को पहली बार एक मज़बूत राजनैतिक विकल्प मिला है,क्योंकि आम आदमी पार्टी दिल्ली में बेहतर काम कर भाजपा को दो बार कड़ी शिकस्त दे चुकी है और अब ज़ीरो परफॉर्मेन्स वाली भाजपा को उत्तराखण्ड की जनता भी सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेगी, जिसकी शुरुवात मुख्यमन्त्री के गृहक्षेत्र के लोगों ने आज सतपुली में कर दी है।