हंस फाउण्डेशन अस्पताल चमोलीसैण में मनाया गया भोले जी महाराज का जन्मदिन..
भगवान सिंह ,जागो ब्यूरो ,सतपुली:आज हंस फाउण्डेशन अस्पताल चमोली सैण में भोले जी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर समाज सेवी विजेन्द्र सिंह “उत्तराखंड़ी” एवं रवीन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान गोर्ली ,विजय सिंह,जगदीश बिष्ट आदि द्वारा भोले जी महाराज जी को जन्मदिन की बधाई देते हुये हंस फाउण्डेशन अस्पताल चमोलीसैण में मरीजो को फल वितरित किये गये
इस अवसर पर विजेन्द्र सिंह “उत्तराखंड़ी” ने कहा कि हंस फाउण्डेशन अस्पताल चमोलीसैण नयारघाटी क्षेत्र की जनता के लिये वरदान है,पहले क्षेत्र की जनता को इलाज हेतु सतपुली से देहरादून जाना पड़ता है,लेकिन जबसे हंस अस्पताल बना है मरीजो को काफ़ी राहत है।