देश की रक्षा में गढ़वाल राइफल के सूबेदार राम सिंह भण्डारी के बाद अब आईटीबीपी के दो अफ़सर शहीद!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
गुरुवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल की श्रीनगर विधानसभा के पॉबो ब्लॉक के सालाना गाँव के सोलवीं गढ़वाल राइफल के सूबेदार राम सिंह भण्डारी जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गये थे।सेना के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को जम्मू के थानामंडी क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद एक तलाशी अभियान शुरू किया गया,अभियान के दौरान आतंक वादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की,जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गयी,जिसमें सूबेदार राम सिंह भण्डारी आतंकियों की गोली लगने से शहीद हो गये।सूबेदार राम सिंह भण्डारी तीस साल की सेवा के बाद फरवरी 2022 में सेवानिवृत होने वाले थे! वर्तमान में मेरठ में रह रहे उनके परिवार में शहीद भंडारी की पत्नी,दो बेटियां और एक बेटा है।इस ख़बर से उनके गाँव और गृहक्षेत्र के लोग शोक में डूबे ही थे कि शुक्रवार को एक बार फिर से देश के लिये बुरी खबर आयी !
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली हमले में आईटीबीपी के दो अफसर शहीद हो गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों से मुठभेड़ में आईटी बीपी के दो अफसर एएसआई और असिस्टेंड कमांडेंट शहीद हो गए हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नारायणपुर में करीब दो सौ नक्सली घात लगाकर बैठे थे,जिन्होंने अचानक सर्च ऑपरेशन चला रहे आईटीबीपी कैम्प पर कडेमेटा के पास हमला कर दिया,जिसमें आईटीबीपी के दो अफसर शहीद हो गये,समाचार लिखे जाने तक आईटीबीपी की नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है और आईटीबीपी के जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।शहीद ऑफिसर्स के नाम असिस्टेंट कमाण्डेन्ट सुधाकर शिंडे और असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर गुरुमुख सिंह हैं,शहीदों को जागो उत्तराखण्ड की ओर से शत-शत नमन!