पलायन रोकने को संसद में मजबूत पैरवी और एनआईटी को श्रीनगर स्थापित करवाना उपलब्धि:तीरथ सिंह रावत,सांसद गढ़वाल

0
839

पलायन रोकने को संसद में मजबूत पैरवी और एनआईटी को श्रीनगर स्थापित करवाना उपलब्धि:तीरथ सिंह रावत,सांसद गढ़वाल
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
अपने संसदीय क्षेत्र के भ्रमण और भाजपा सदस्यता अभियान पर निकले गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत कोटद्वार-सतपुली होते हुये पौड़ी पहुँचे,पौड़ी
-कोटद्वार मार्ग पर अगरोडा बाजार में उनका बारिश के बीच भव्य स्वागत किया गया

सांसद तीरथ सिंह रावत ने सड़क,जंगली जानवरों के आतंक से खेती न कर पाने और रोजगार आदि से सम्बंधित समस्याओं को सुना और कहा कि इन मुद्दों को वे संसद में उठाकर क्षेत्र से पलायन रोकने के लिये केन्द्र सरकार से प्रभावी नीति बनवाने के लिये प्रयासरत हैं

उन्होंने अपने संछिप्त कार्यकाल में एनआईटी को श्रीनगर में ही स्थापित करवाने को अपने कार्यकाल की बड़ी सफलता बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here