जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग
लांसनायक शहीद संदीप थापा का पार्थिव शरीर पहुँचा उनके आवास,आंखों से दी गयी अन्तिम विदाई…
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
लांसनायक शहीद संदीप थापा का पार्थिव शरीर राजावाला,विकासनगर स्थित उनके आवास पर पहुँच चुका है, उनके आवास पर तेज बारिश के बावजूद पहुँचे,जनता के हुजूम ने शहीद संदीप थापा अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाये, आज शहीद के शोक में राजावाला रोड और सेलाकुई में लोगों ने बाजार बन्द रखे,शहीद के घर पहुँचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद को पुष्प गुच्छ के रूप में दी अपनी श्रद्धांजलि दी
तमाम सैन्य अधिकारियों ने भी दी शहीद को श्रद्धांजलि के साथ सलामी दी,मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को बंधाया ढांडस हर संभव मदद का दिया आश्वासन दिया है,शहीद की अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री सहित तमाम गणमान्य और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुये
,शहीद का साढ़े तीन साल का बेटा देगा अपने वीर पिता को मुखाग्नि,हर आंख नम लोगों में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा,पाकिस्तान मुर्दाबाद के भी लगे नारे।