पौड़ी जनपद में हर तीन वर्ष में होने वाला घंडियाल देवता का पूजन और मेला धूमधाम से सम्पन्न:

0
760

पौड़ी जनपद में हर तीन वर्ष में होने वाला घंडियाल देवता का पूजन और मेला धूमधाम से सम्पन्न:

भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

पौड़ी जनपद के सीकू घंडियाल में हर तीन साल में एक बार आयोजित होने वाला घंडियाल देवता का पूजन और मेला आज पारम्परिक हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हो गया,पौराणिक घंडियाल देवता के मेले में आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपनी आस्था से ओतप्रोत होकर घंडियाल देव के पूजन और दर्शनों हेतु आस-पास के गाँवों से ही नहीं दूर-दराज़ के शहरों से भी यहां पहुंचे,आसपास की पैडु लस्यूं और खातस्यूं आदि पट्टी के निसनी,भैंसवाड़ा,उरेगी,सीकू आदि गाँवों के ग्रामीण इस मेले की तैयारी में एक माह पहले से ही जुटे हुये थे,यह मन्दिर पौड़ी-बुआखाल-सीकू मार्ग पर स्थित है,इस स्थान पर एक प्राकृतिक खाल भी मौजूद है ,जिसकी वजह से इस स्थान को एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किये जाने हेतु पर्याप्त सम्भावना है, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार घँडियाल देवता इस क्षेत्र के भूम्याल देवता हैं जो पूर्व में किसी भी अनिष्ठ से आगाह करने हेतु ग्रामीणों को आवाज़ देकर आगाह भी करते थे,आज भी भक्तों का भूम्याल देवता घंडियाल पर अटूट विश्वास है और माना जाता है कि मंदिर में पहुचने वाले हर भक्त की मुराद यहां पूरी होती है और घँडियाल देव भक्तों के दुखों को हर लेते हैं,जिन भक्तो की मुराद पूरी होती है वे अपने गांव से कई फुट ऊंचे निशाण लाकर मन्दिर में चढाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here