श्रीनगर गढ़वाल में उत्तराखण्ड धरोहरों पर आधारित अदभुत आईवीवाई थीम रिजॉर्ट ..

0
514

श्रीनगर गढ़वाल में उत्तराखण्ड धरोहरों पर आधारित अदभुत आईवीवाई थीम रिजॉर्ट ..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

चार धाम यात्रा मार्ग पर ऋषिकेश से लेकर बद्रीनाथ केदारनाथ तक अच्छे रिजॉर्ट्स की संख्या बहुत सीमित है, आपको हाईवे पर मोटल,गेस्ट हाऊस, टेन्टेड एकोमोडेशन और होटल काफ़ी संख्या में मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप चाहते हैं की आप शहर से थोड़ा दूर हट के शांतिपूर्ण ढंग से नाइट स्टे करें और साथ ही पर्यावरण व प्राकृतिक सुंदरता का भी मजा लें, तो अब आप श्रीनगर के पास आईवीवाई रिजॉर्ट में ठहर सकते हैं

यह रिजॉर्ट श्रीनगर के ठीक ऊपर खिर्सू-बुगाणी रोड पर काफी ऊंचाई पर स्थित है,जिसकी वजह से यहां पर तापमान काफी ठंडा रहता है और गर्मियों के दिनों में भी हिल स्टेशन का मजा आप यंहा ले सकते हैं,यहां से नीचे श्रीनगर और अलकनंदा घाटी का रात को बहुत खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है और यह रिजॉर्ट आपके लिए थीम पर आधारित एकोमोडेशन, जिसमें उत्तराखंड की धरोहरों पर आधारित बेहतरीन सूटस उपलब्ध है,

जिसमें श्रीनगर की रानी कर्णावती के नाम पर सूट,श्री यंत्र के नाम पर सूट,माधो सिंह भण्डारी आदि के नाम पर सूट्स प्रमुख हैं,इस जगह पर बहुत ही खूबसूरत लान भी बना हुआ है जिसमें विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों को संजो कर रखा गया है,जिसे देखना अपने आप में अनूठा अनुभव है,साथ ही यहां पर बने ग्लास रस्टोरेंट में आप लजीज व्यंजनों का आनंद लेते हुये,नीचे अलकनंदा घाटी को भी निहार सकते हैं,इस रिजॉर्ट को युवा पर्यटन कारोबारी ज्योति बगवाड़ी अपग्रेड कर थीम और हेरिटेज रिजॉर्ट की शक्ल देकर आपके यंहा ठहरने के मजे को कई गुना बढ़ाने के लिए प्रयासरत है,

नववर्ष की आगमन बेला पर इस रिजॉर्ट का शुभारंभ किया गया है,आपका भी यंहा स्वागत है ,आइये और आनन्द लीजिए इस बेहतरीन रिजॉर्ट का..