उत्तराखंड के इस अधिशासी अभियंता पर गिरी गाज, शासन ने किया निलंबित…

0
31

उत्तराखंड में धामी सरकार लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में शासन ने एक और अधिकारी को निलंबित कर दिया है। मामला वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा बताया जा रहा है, रिपोर्ट की माने तो शासन ने अधिशासी अभियंता सुरेश पाल को निलंबित किया है। जिसके आदेश जारी किए गए है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वर्तमान में नलकूप खंड रुड़की में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात सुरेश पाल पर गंभीर आरोप लगे है। उन पर पद के दुरुपयोग और शासकीय कार्यों का पालन न करने तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के साथ ही वित्तीय अधिकारों का दुरुपयोग करना आरोप है। जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए गए है।

बताया जा रहा है कि निलंबन की अवधि में सुरेश पाल प्रमुख अभियंता देहरादून के कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। अगर उनपर जांच में आरोप सिद्ध हो जाते है तो उन पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here