उत्तराखंड आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हो रही ये चर्चा…

0
25

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तराखंड आ सकते हैं। पीएम के दौरे को लेकर चर्चाएं चल रही है। बताया जा रहा है कि पीएम इस बार राज्य को बड़ी सौगात देने चीन बॉर्डर(PM Narendra Modi will visit Narayan Ashram) के नजदीक पिथौरागढ़ में नारायण आश्रम आ सकते है।

मीडिया रिपोर्टस की माने तो इस बार प्रधानमंत्री कुमाऊं की ओर रुख कर सकते हैं। कहा जा रहा हैकि पीएम जल्द ही पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत क्षेत्र धारचूला के नारायण आश्रम में पहुंच सकते हैं। बताया जा रहा है कि वह यहां चीन सीमा (China border in Uttarakhand) के लगे इलाकों में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

बता दें कि नारायण आश्रम पिथौरागढ़ के धारचूला में स्थित है, जो कैलाश मानसरोवर यात्रा का भी एक प्रमुख पड़ाव है। कैलाश मानसरोवर यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के चलते केंद्र सरकार की क्षेत्र को विकसित करने की बड़ी योजना में शामिल है। गौरतलब है कि पीएम मोदी हाल ही में बदरीनाथ धाम के पास चीन सीमा से लगे हुए माणा गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने चीन बॉर्डर के गांव के लिए विलेज योजना की शुरुआत भी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here