जागो उत्तराखण्ड ब्रेकिंग-
बैजरो से कोटद्वार जा रही बस रीठा खाल के पास दुर्घटनाग्रस्त चार की मौत बीस से ज्यादा घायल..
आज लगभग दो बजे के आस पास बैजरों से कोटद्वार जा रही जीएमओयू लिमिटेड की डाक गाड़ी रीठाखाल के पास शीला कबरा के पास अनियंत्रित होकर अचानक गहरी खाई में गिर गई,प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंडक्टर शराब के नशे में धुत्त था,दुर्घटना में ड्राइवर समेत चार यात्रियों की मौत हो गयी है और घायलों को खाई से निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं।