“आप”युवा मोर्चा अध्यक्ष दिगमोहन नेगी ने 2022 में सत्ता में आने पर उत्तराखण्ड के लोगों के अच्छे दिन आने की जगायी उम्मीद..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
नववर्ष 2021 में आम आदमी पार्टी की योजनाओं को पत्रकारों से रूबरू करवाने के उद्देश्य से पौड़ी में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दिगमोहन नेगी और प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तैयारियों के सम्बन्ध में अपने विचार रखे,दिगमोहन नेगी ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले चार सालों में एक भी काम ऐसा नही किया,जिसमें जनता उन पर दोबारा विश्वास कर सके,अपने गृहक्षेत्र चौबट्टाखाल में मूलभूत सुविधाओं की भी कमी और गढ़वाल मण्डल मुख्यालय में बसअड्डा,कलेक्ट्रट भवन समेत तमाम अधूरे कामों को लेकर उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार को जमकर कोसा,उन्होंने वादा किया कि उत्तराखण्ड के लोग 2022 में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने पर हक़ीक़त में अच्छे दिन देखेंगे,वहीं पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए प्रदेश प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने बताया कि आम आदमी पार्टी का शिक्षा और स्वास्थ्य का दिल्ली मॉडल उत्तराखण्ड में भी लागू किया जायेगा,प्रत्येक ब्लॉक में एक बेहतरीन अस्पताल खोला जायेगा,जिससे यहां की क्षेत्रीय जनता को घर के नज़दीक ही बेहतर इलाज मिल सके,साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखण्ड में भी आम आदमी पार्टी बिजली,पानी फ्री मुहैया करवायेगी,उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड की नदियों में कई जल विद्युत परियोजना बनी हुयी हैं,जिससे उत्पादित बिजली को हम अन्य राज्यो को भी रोशन करते हैं,ऐसे में फ्री बिजली,पानी तो उत्तराखण्ड की जनता का हक़ होना चाहिये,पर्यटन की अपार संभावनाओ के बारे में भी बात करते हुए आशुतोष नेगी ने बताया कि पौड़ी नगर को एक खूबसूरत पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता था,लेकिन उत्तराखण्ड बनने के बीस सालों बाद पौड़ी प्रदेश का सबसे उपेक्षित शहर बन चुका है,जबकि प्रदेश को सबसे अधिक मुख्यमंत्री पौड़ी ने ही दिये हैं!