पौड़ी की खस्ताहाल सड़कों ओर मार्गों के खिलाफ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम ब्योरो जागो उत्तराखंड पौड़ी नगर।
पौड़ी: खस्ताहाल सड़क ओर रास्तों के खिलाफ आज पौड़ी के बस अड्डे पर कुछ ग्रामीण महिलाओं ने जमकर आवाज उठाई और सड़क पर जाम लगा दिया। प्रशासन को भी जाम हटाने में काफि समय लग गया और नगरपालिका के प्रतिनिधि से वार्तालाप करने के बाद ही जाम को हटाया जा सका। माना जा रहा है की पौड़ी बस स्टेशन के पास माल रोड को जोड़ने वाले मुख्य रास्ते की हालत इतनी खराब है कि जिसके कारण कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। ग्रामीण महिलाओं ने नगरपालिका के अध्यक्ष व लोकनिर्माण विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारी बातो को नजर अंदाज किया जा रहा है जिस कारण हमें मजबूर होकर सड़क पर जाम लगाकर अपना विरोध प्रकट करना पड़ा, ग्रामीणों का कहना है कि रास्ता खराब होने के कारण कई पशु ओर इंसान गिरकर घायल हो गए हैं साथ ही वार्ड नम्बर 7 की सभासद अनिता रावत ने भी नगरपालिका अध्यक्ष पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा की मैंने भी कई बार अध्यक्ष से रास्ते को बनाने की बात की थी परन्तु हमारी बातो पर अमल नहीं किया गया। ग्रामीणों के साथ नागरिक कल्याण मंच के सदस्य व पौड़ी के स्थानीय लोग सामिल थे। बाद में नगरपालिका द्वारा रास्ते में कार्य शुरू कर दिया गया।