हल्द्वानीः इस हाल में मिला नवजात शिशु का शव, जांच शुरू…

0
87

उत्तराखंड में इंसानियत को शर्मसार करता मामला सामने आया है। यहां हल्द्वानी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। मामला  बैलपड़ाव चौकी के रतनपुर ग्रामसभा चंद्रपुर सिंचाई गूल का बताया जा रहा है। पुलिस ने मासूम का शव कब्जें में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चंद्रपुर रतनपुर में ग्रामीणों ने सिचांई नहर में एक बच्चे का शव देखा। आनन-फानन में इसकी सूचना आग की तरह तेजी से पूरे क्षेत्र में फैल गई। बताया जा रहा है कि देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम का शव कब्जे में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए शव का पंचनामा भर कर हल्द्वानी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोगों का कहना है कि किसी ने अपने कृत्य को समाज से छिपाने के लिए बच्चे को नहर में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here