
डोईवाला से आसिफ हसन की रिपोर्ट-
आज भानियावाला मैं भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मौजूद रहे,
चौधरी राकेश टिकैत ने हरेंद्र को गढ़वाल मंडल महामंत्री पद पर नियुक्त किया वही सुबोध जयसवाल को जिलाध्यक्ष परवादून, गुरदीप सिंह संरक्षक गढ़वाल मंडल भारतीय किसान यूनियन को बनाया गया।
चौधरी राकेश टिकैत ने बताया की हमने किसानों के हक के लिए विभिन्न लड़ाइयां लड़ी जिसमें कई बार हमको जेल भी जाना पड़ा और उत्तराखंड के किसानों के लिए हम लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे उसी लड़ाई को हमने लड़ने के लिए आज डोईवाला में कुछ नियुक्ति की है जोगी संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे डोईवाला का एक सबसे बड़ा मुद्दा है के डोईवाला के किसानों का गन्ने का भुगतान जल्द नहीं हो पाता जोकि 14 दिन के अंदर होना चाहिए अभी भी सरकार के पास किसानों के गन्ने का कई करोड़ बकाया बचा हुआ है जोकि किसान अपने पैसे के लिए मजबूर है सरकार का नियम है की 14 दिन के अंदर गन्ने का भुगतान हो जाना चाहिए अगर नहीं हो पाता तो उसके ऊपर ब्याज लगना शुरू हो जाता है और आज की बात देखो तो सरकार किसानों को ब्यास तक नहीं देती यह किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है उन्होंने बताया की हमने डोईवाला के किसानों के लिए बहुत लड़ाइयां लड़ी है और जीती है हमने मुख्यमंत्री आवास में गन्ना जलाकर विरोध भी किया है और वह गन्ना डोईवाला के किसान का था,
गढ़वाल मंडल महामंत्री हरेंद्र बालियान ने बताया की किसानों के गन्ना भुगतान के लिए जल्द ही भारतीय किसान यूनियन एक बड़ा आंदोलन जल्द करेगी अगर जल्द से जल्द किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं होता,
भारतीय किसान यूनियन ने चौधरी बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के चित्र पर दीप उज्जवल कर श्रद्धांजलि दी,
भारतीय किसान यूनियन की बैठक में रणबीर सिंह चौहान, सागर मनवाल, ईश्वर रौथान, नरेंद्र नेगी, ताजेंद्र सिंह, पंकज रावत, बीड़ी सोडी, राजू तोमर, एवं समस्त भारतीय किसान यूनियन के सदस्य मौजूद रहे