ड़ेंगू के डंक पर स्वास्थ्य महकमा हरकत में..
गौरव तिवारी,जागो ब्यूरो देहरादून:
देहरादून में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अब हरकत में है,देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस. के.गुप्ता ने दून के निजी पैथोलॉजी लैबों के संचालकों और डॉक्टर्स की बैठक लेते हुये पैथोलॉजी लैब संचालकों को स्पष्ठ निर्देश दिये हैं कि ड़ेंगू से सम्बंधित जाँच में प्लेटलेट्स की कमी को डेंगू के ख़तरनाक स्तर तक मानकर प्लेटलेट्स चढ़ाने और बेवजह अस्पतालों में भर्ती कर मरीजों में खौफ़ पैदा न किया जाये
राजधानी की प्रमुख पैथोलॉजी लैब डॉ. लाल पैथोलॉजी लैब के कलेक्शन सेंटर की ड़ेंगू से सम्बंधित खून की जाँच और प्लेटलेट्स के काउंट की रिपोर्ट देरी से देने के “जागो उत्तराखण्ड” द्वारा उठाये गये मामले पर भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जाँच के आदेश दे दिये हैं,ज्ञातव्य है कि देहरादून के जिलाधकारी डॉ. सी. रविशंकर ने “जागो उत्तराखण्ड” द्वारा केवल व्हाट्सएप संदेश पर की गयी शिकायत का संज्ञान लेते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मामले की जाँच के आदेश दे दिये थे
उधर डॉ. लाल पैथोलॉजी के डॉ. गुंजन ने डॉ. लाल पैथोलॉजी के कलेक्शन सेंटर की ब्लड सैम्पल को देरी से लैब को भेजे जाने में हुये विलम्ब पर फ्रैंचाइज़ी सेन्टर पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।