आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल

0
480

आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल
भगवान सिंह,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

 

उत्तराखण्ड शासन में आज सचिवालय में चार आईएएस अधिकारियों सहित छः पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया गया,रामविलास यादव को उद्यान विभाग का भी दायित्व सौंपा गया है,आईएएस अतुल कुमार गुप्ता से लघु सिंचाई विभाग का प्रभार वापस ले लिया गया है,सोनिका सिंह से सिविल एविएशन का डिपार्टमेंट हटा दिया गया,आईएएस निकिता खंडेलवाल से संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की का दायित्व हटाकर, उन्हें टिहरी का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है,वह पुनर्वास विभाग की अपर निदेशक भी रहेंगी,पीसीएस अधिकारी आशीष भटगांई को टिहरी के सीडीओ पद से हटाकर पर्यटन विकास परिषद का निदेशक बनाया गया है तथा उन्हें यूकाडा का भी दायित्व दिया गया,नरेंद्र सिंह क्यीरियाल को पर्यटन विकास परिषद से हटाकर ऋषिकेश का मुख्य नगर अधिकारी बनाया गया है, नरेश चंद्र दुर्गापाल को उधम सिंह नगर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है,पीसीएस अधिकारी सोहन सिंह टिहरी से हटाकर उत्तरकाशी का डिप्टी कलेक्टर बनाए गए हैं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here