कोई सुन ले पहाड़ के ख़स्ताहाल स्कूल में पढ़ने वाले देश के भविष्य की मन की बात …
इस वीडियो को किसी गरीब बच्चे के शिक्षा के अधिकार के लिए शेयर कीजिए,शायद सरकारी तन्त्र की कुम्भकर्णी नींद खुल जाये?क्योंकि सरकारी शिक्षा पर करोड़ों का बजट खर्च हो रहा है, लेकिन हालत बहुत बुरे हैं, इस वीडियो मे हम स्कूल का नाम व उनकी अध्यापिका की तस्वीर इसलिए नही दिखा रहे हैं,क्योंकि हमारा शिक्षा तन्त्र उस मैडम पर कार्यवाही करके अपनी असली जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश करेगा,दरअसल 16 फरवरी को जब देश के प्रधानमत्री स्कूली बच्चों को परीक्षा मे तनाव मुक्त रहने के लिए टिप्स दे रहे थे, तब उत्तराखण्ड के सरकारी स्कूलों के बच्चे, कैसे प्रधानमन्त्री मोदी का भाषण सुन रहे थे? आप खुद देखिए..
कपिल पँवार की रिपोर्ट