Big road march for making “Gairsand” capital of Uttarakhand in Doon on 17 th February…

0
652

गैरसैण राजधानी के लिए विशाल जुलूस का जन आवाहन…

आज दिनांक 15 फरवरी 2018 को प्रेस क्लब में उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैण के समर्थन में गैरसैण राजधानी निर्माण अभियान द्वारा विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की गयी, वार्ता में सभी सामाजिक संगठनों द्वारा दिनांक 17 फरवरी 2018 शाम 5 बजे गैरसैण राजधानी निर्माण अभियान के बैनर तले देहरादून के गाँधी पार्क से शहीद स्मारक स्थल तक विशाल मशाल जुलूस निकला जायेगा,प्रेस वार्ता में रघुबीर बिष्ट, रविंद्र जुगरान, सचिन थपलियाल, प्रदीप कुकरेती,पी. सी. थपलियाल, लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, विरेंद्र सिंह रावत, जगमोहन मेहंदीरत्ता, जयदीप सकलानी, पुष्कर नेगी, लुशुन टोडरिया, विजय बौड़ाई, कैलाश जोशी, ललित जोशी, महेंद्र रावल, लक्ष्मण सिंह रावत, बी पी मैंदोली, गणेश धामी, प्रकाश गौड़, जयकृत कंडवाल, सूरज गुसाईं, सूरज भट्ट आदि लोग मौजूद रहे. मशाल जुलूस में अलकनंदा पिंडर घाटी विकास समिति, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली विकास समिति, पर्वतीय विकास मंच, बद्री केदार विकास समिति, उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच, अखिल गढ़वाल सभा, नैनीडांडा विकास समिति, उत्तराखंड फुटबॉल रेफरी एसोसिएशन, उत्तराखंड जनमंच, गढ़ सेना, आर्यन छात्र संगठन, विकास ग्रुप, NSUI, SFI, प्राउड पहाड़ी संगठन, उत्तराखंड बैंक एसोसिएशन, नव भारत संघ, अपना परिवार, कूर्माचल विकास परिषद्, पूर्व सैनिक /अर्ध सैनिक संगठन, ग्यारह गांव हिंदाव, डांडी काणठी क्लब, धाद संस्था, उत्तराखंड एकता मंच, दिल्ली, मैती संस्था, उत्तराखंड नव निर्माण मंच, उफ़्तारा संस्था, देहरादून फुटबॉल अकादमी, पीपुल्स फोरम उत्तराखंड, आदि सामाजिक संगठनों ने अपना समर्थन दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here