रोज दोपहर बाद होने वाली बारिश का कहर आज सतपुली में!..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
रोज दोपहर बाद होने वाली बारिश का कहर आज पौड़ी-कोटद्वार के बीच स्थित सतपुली कस्बे में नजऱ आया,जँहा यकायक हुयी तेज बारिश से घरों के और दुकानों के अन्दर तक पानी,कीचड़ और मलबा घुस गया,आने वाले कुछ दिनों में भी इसी तरह का मौसम बने रहने के कारण नदी,नालों और गधेरों के निकट निवासरत लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी जाती है।