कोरोना आपदा में जरूरतमंदों को राहत देने के लिये चलायी गयी पौडी पुलिस की मुहिम कम्युनिटी बास्केट को “जागो उत्तराखण्ड” का साथ !

0
626

कोरोना आपदा में जरूरतमंदों को राहत देने के लिये चलायी गयी पौडी पुलिस की मुहिम कम्युनिटी बास्केट को “जागो उत्तराखण्ड” का साथ !
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

कोरोना आपदा ने जहाँ एक तरफ समूचे देश को अपनी चपेट में ले लिया है,वहीं अब लोगों पर रोजी-रोटी का संकट भी गहराता जा रहा है ,जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जहाँ एक तरफ पौड़ी पुलिस कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवा रही है,वहीँ भूखे और जरुरतमंदों के लिए मानवता की मिशाल भी पेश कर रही है !ऐसे ही एक पहल यहाँ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी ने जनपद के सभी थानों में कम्युनिटी बास्केट की शुरूआत करके की है,जिसमें कोई भी सक्षम व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों के लिए जरुरी सामान दे सकता है,इस पहल को आगे बढ़ाने के लिये पौड़ी पुलिस का साथ देने के लिये “जागो उत्तराखंड” ने भी हाथ आगे बढ़ाया है,”जागो उत्तराखण्ड” सभी सक्षम सहयोगियों-मित्रो से भी अपील करता है,कि मानवता पर संकट की इस घड़ी में आप भी जरूर आगे आकर समाज की मदद करने के लिये मोबाइल नम्बर- 9718060137 पर “जागो उत्तराखण्ड” से संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here