पौड़ी जनपद में लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर दायर पीआईएल में कोविड की तीसरी लहर के अंदेशे को लेकर हाईकोर्ट की सरकार को फटकार!..

0
613

जागो उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ब्रेकिंग

पौड़ी जनपद में लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर दायर पीआईएल में कोविड की तीसरी लहर के अंदेशे को लेकर हाईकोर्ट की सरकार को फटकार!..

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

आज उत्तराखण्ड हाइकोर्ट ने पौड़ी गढ़वाल में स्वास्थ्य सेवाओ की लचर व्यवस्था से सम्बंधित पीआईएल ,राम स्वरूप बनाम उत्तराखंड राज्य, में सुनवायी करते हुए राज्य सरकार को  फटकार लगाते हुए सरकार को दिये अहम निर्देश..वरिष्ठ अधिवक्ता नवनीष नेगी पीआईएल में याचिकाकर्ता की कर रहें है पैरवी..

ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित करने होंगे “आइसोलेशन सेंटर्स”..

तीसरी लहर के अंदेशे के बीच देना होगा जिलेवार बच्चों की संख्या और मेडिकल एम्बुलेंस की सँख्याओ का डाटा ..

जिलेवार बढ़ानी होगी,आईसीयू बेड्स और वेंटिलेटर्स की संख्या..

पौड़ी जनपद के पौड़ी ब्लॉक की ग्राम सभा गहड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में स्वास्थ्य सुविधायें दुरस्त करने एवं तत्काल पेयजल संयोजन करने के निर्देश ..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here