गाँव से शहर,राज्य और देश तक महकेगी पहाड़ी उत्पादों की खुशबू..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना पौड़ी प्रभाग के पिनगाड़ यूनिट के अंतर्गत कार्यरत आजीविका संघ जय ईष्ट देव आजीविका सहकारिता समिति पुसोली,विकास खण्ड एकेश्वर,स्थानीय युवा अम्बेश पन्त के नेतृत्व में पिछले तीन साल से सामूहिक कृषि उत्पादन और महिलाओं को गाँव में ही रोज़गार दिलाकर उल्लेखनीय कार्य कर रही है,समिति की सबसे बड़ी सफ़लता यह है कि उसने तमाम विपरीत परिस्थितियों में अपने छोटे से कार्यकाल में अपने शेयर धारक छः सौ किसानों को लगभग एक लाख रुपये का लाभांश भी वितरित किया है, जिसका सीधा लाभ आजीविका संघ से जुड़े पैंतालीस उत्पादक समूहों के किसानों को उनके समूहों के संयुक्त खातों में ट्रान्सफर कर दिया गया है,बीती बीस मई को एकेश्वर के पुसोली गाँव में समिति के कार्यालय में सम्पन्न बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में समिति के मुख्यकार्यकारी अधिकारी मुकेश बिष्ट ने यह जानकारी दी,समिति के अध्यक्ष अम्बेश पंत के सकारात्मक सोच और दूरदर्शिता एवं किसानों के प्रति समर्पण भाव का ही परिणाम है कि समिति ने बड़े स्तर पर लाभांश अपने किसानों को दे दिया है,समिति का जल्द ही इतनी ही धनराशि की दूसरी किश्त भी समूहों को देने का प्रयास है,समिति ने आई एल एस पी पौड़ी के उपपरियोजना निदेशक रविकांत मिश्रा व यूनिट अधिकारी नंदन सिंह पंवार के समिति को सतत मार्गदर्शन करने हेतु उनका आभार प्रकट किया है,”जागो उत्तराखण्ड” ने समिति के उत्पादों का प्रचार-प्रसार का जिम्मा ले लिया है और क्षेत्रीय उत्पादों के डिस्प्ले और मार्केटिंग के लिये सर्किट हॉउस पौड़ी स्थित अपने कार्यालय के साथ समिति का आउटलेट भी खोल दिया है ,जिसके माध्यम से पहाड़ के उत्पादों को राज्य के अन्य शहरों और देश के अलग अलग हिस्सों में विक्रय कर किसानों को उनके मेहनत की कीमत घर पर ही दिलवायी जा सके,साथ ही यंन्ही पर संचालित किसान सहायता केंद्र से किसानों,पशुपालकों और अन्य लघु उद्यमियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और उनकी व्यवसाय से सम्बंधित परेशानियों को हल करने का भी प्रयास किया जा रहा है।