टिहरी पुलिस के वर्दी वाले गुण्डे सुन्दरम शर्मा के अपराधों की श्रृंखला:
4- महिलाओं और व्यापारियों से लगातार कर रहा बदसलूकी.
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
टिहरी जिले के चम्बा थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा की गुण्डागर्दीयों की श्रृंखला बढ़ती जा रही है, महिलाओं,बुजुर्गों,व्यापारियों,पूर्व सैनिकों,पत्रकारों समेत शायद ही समाज का कोई तबका बचा हो जिसने उसकी बदतमीजियों का सामना न किया हो,जानकारी प्राप्त हुयी है कि पुलिस फ़ोर्स में भी कई पुलिसकर्मी उसके जुल्म ज़्यादतियों के शिकार हैं,मगर नौकरी करनी है इसलिये चुप बैठे हैं,लेकिन अगर सुन्दरम अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो जल्द ही कोई पुलिसकर्मी भी उसके ख़िलाफ़ मोर्चा खोल सकता है!पिछले दिनों लॉक डाउन के दौरान मरीज़ को ले जा रही महिला से बदसलूकी का वीडियो अभी भी सोशल मीडिया में वायरल है,सुंदरम शर्मा का हमेशा विवादों से नाता रहा है, वह जहां भी रहा, अपने गंदे व्यवहार की छाप छोड़ गया,नई टिहरी में मोमो खाने और भुगतान न करने को लेकर दुकानदार से अभद्रता,जिसका मुकदमा अभी कोर्ट में लम्बित है,उसके बाद टिहरी झील में विस्थापन की माँग कर रहे उप्पू की महिलाओं के साथ अभद्रता, फिर पत्रकारों के साथ अभद्रता,अब चम्बा में महिलाओं,व्यापारियों,भूतपूर्व सैनिकों और पत्रकारों के साथ अभद्रता,सभी मामलों में उसकी शिकायतजिलाधिकारी,एसएसपी से लेकर एडीजे लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार तक की गयी,जांचे भी हुयी और कुछ मामलों की जाँचें अभी भी गतिमान है,मगर टिहरी जनपद के एसएसपी योगेंद्र रावत न जाने किसके दबाब में जांचों का खुलासा नहीं कर पा रहे हैं,जबकि ऑडियो-वीडियो सबूतों के अलावा घटनाओं के प्रत्यक्षदर्शी साक्ष्य सभी उपलब्ध हैं,पुलिस के आला अधिकारी किसी दबाव के चलते सुन्दरम के काले कारनामों पर पर्दा डालते हैं, तो आगे न्यायालय के दरवाजे भी खुले हैं..
लेकिन इस बीच उम्मीद की किरण के रूप में अब टिहरी में न्यायप्रिय और ईमानदार डीएम मंगेश घिल्डियाल की नियुक्ति के बाद टिहरी-चम्बा की जनता को सुन्दरम के जुल्मों से संभवत निज़ात मिल जाये!