अलकनंदा में फंसे घोड़े को किया गया रेस्क्यू..

0
452

अलकनंदा में फंसे घोड़े को किया गया रेस्क्यू..

कमल पिमोली,जागो ब्यूरो, श्रीनगर:अलकनंदा नदी के बीचों बीच टापू पर फंसे घोड़े को एसडीआरएफ ने रेस्कयू कर दिया है,करीब डेढ़ घंटे की मसक्कत के बाद घोड़े को रेस्क्यू कर टापू से बाहर निकाला गया,गुरूवार को पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ गया,जिस कारण नदी के बीचों बीच टापू पर एक घोडा फंस गया था,शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने घोड़े के फंसे होने की सूचना पुलिस को दी,जिसके बाद एसडीआरएफ ने अपनी टीम को तत्काल प्रभाव से श्रीनगर के अलकनंदा नदी में उतारा,घोडे को टापू से नदी पार कर लाना चुनौतीपूर्ण रहा, लिहाजा एसडीआरएफ को रेस्क्यू करने में खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा,लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद घोड़े को रॉफ्ट के माध्यम से सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here