पौड़ी जिला अस्पताल में आईसीयू का उदघाटन..
कुलदीप बिष्ट,जागो ब्यूरो,पौड़ी:
उत्तराखण्ड के उच्च शिक्षा मन्त्री डा.धन सिंह रावत ने आज पौड़ी जिला अस्पताल में आईसीयू यूनिट का उदघाटन किया,इस अवसर पर उन्होंने जम्मू कश्मीर में धारा-370 और 35A हटाये जाने के फैसले को काबिले तारीफ़ बताया है,धन सिंह रावत का कहना है की मोदी सरकार आने के बाद जो फैसले केंद्र सरकार द्वारा लिए जा रहे हैं,वे ऐतिहासिक और जनहित के फैसले है चाहे वह कुछ दिन पहले ही तीन तलाक पर लिया गया फैसला हो, या फिर कश्मीर से धारा -370 हटाये जाने का, कश्मीर में धारा-370 और 35 A हटने के बाद अब कश्मीर पर भी केंद्र सरकार उन अहम फैसलों को ले सकेगी,जिन पर केंद्र का कोई हस्तक्षेप नहीं हो सकता था
अब तक कश्मीर के सिर्फ कुछ ही गिने चुने फैसलों पर केंद्र को पहले कश्मीर राज्य सरकार से इसकी सहमति लेनी होती थी, जबकि अन्य कई अहम फैसलों में तो केंद्र हस्तक्षेप ही नही कर सकता था,अब धारा-370 और 35 A हटने के बाद कश्मीर में भी देश हित में लिए जा रहे निर्णय और नियम कायदे,यहाँ भी प्रभावी ढंग से लागू हो सकेंगे।