कोरोना काल में कुम्भ भी ना हुआ तो व्यापार मण्डल आंदोलन को होगा बाध्यः संजीव चैधरी

0
91

हरिद्वार । प्रदेश व्यापार मण्डल के रानीपुर विधानसभा व्यापार मण्डल की इक बैठक का आयोजन किया गया बैठक मे निर्णय लिया गया कि कुम्भ मेला ना होने की स्थिति में व्यापारियो की आर्थिक सहायता ना की गई तो प्रदेश व्यापार मण्डल आंदोलन करेगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा की मंदी की मार झेल रहे व्यापारी अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे, यदि कुम्भ मेला ना हुआ तो व्यापारी आन्दोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि  पहले कोरोंना फिर काँवड सीजन फेल हुआ और अब यदि कुम्भ भी ना हुआ तो  व्यापारी को भीख माँगने की हालत मे आ जाएगा और सरकार ने तो व्यापारियों के तरफ से मुँह ही फेर लिया है। आज तक एक बार भी सरकार ने व्यापारियो से वार्ता तक करना ठीक नहीं समझा।
चैधरी ने कहा की आज तक किसी भी पार्टी के सरकार ने ऐसा नहीं किया है। यदि सरकार व्यापारियों के दर्द को नहीं समझेगी तो व्यापारी आन्दोलन के अलावा करेंगे भी क्या ? चैधरी ने कहा की सरकार को तत्काल व्यापारियों की आर्थिक सहायता करनी चाहिए। जिससे कम से कम व्यापारी अपने परिवार को रोटी तो खिला सके। आज हालत ये है की व्यापारी की दुकान और घर पुरी तरह बर्बाद हो गए है। बैठक में उपाध्यक्ष मोहित चैधरी,शुभम,अंशुल,अरुण गोयल,बाबु,विजय कुमार,राजीव कुमार,रवीन्द्र उनियाल,अमर,नितिन,शिवदंत शर्मा,विपिन कुमार,राजेश कुमार,गौरव,पंकज,विमल,अरविन्द चैधरी व संजीव कुमार उपस्तिथ रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here