असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के मौलिक अधिकार दिलाने के लिए श्रमिक कल्याण परिषद् का हुआ विस्तार

0
82

हरिद्वार । संगठित क्षेत्र के वे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को संगठित कर उनके मौलिक अधिकार दिलाने जाने की उद्देश्यों की पूर्ति के लिए श्रमिक कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने संगठन का विस्तार करते हुए श्रमिक नेता महिपाल सिंह रावत को श्रमिक कल्याण परिषद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। जिला महामंत्री इंद्रेश कुमार व सदस्य उमाशंकर पांडे ,ओमप्रकाश सिंह, बलवंत सिंह आदि को भी नियुक्त किया।
कोरोना काल को देखते हुए संगठित क्षेत्र के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को उनके कानूनी अधिकारों के साथ रोजगार के संसाधनों जुटाने के लिए ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को संगठित कर लक्ष्य निर्धारित किए जाना है। इस अवसर पर श्रमिक कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा संगठित क्षेत्र के कारखाना मजदूर और असंगठित क्षेत्र के घरों में काम करने वाले होटल धर्मशाला ढाबा राजमिस्त्री दैनिक धिहड़ी के मजदूरों को संगठित कर संगठन का विस्तार चरणबद्ध तरीके से पूरे उत्तराखंड में किया जाएगा और शीघ्र ही बड़ा आयोजन कर मजदूर भाइयों के विचारों के आदान-प्रदान के साथ श्रम मंत्री डॉ हरक सिंह रावत से मिलकर अपने प्रतिवेदन वे अपनी सम्मस्यो के निदान के लिए मांग पत्र सोपें जाएंगे। इस अवसर पर नवनियुक्त  श्रमिक कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने कहा सिडकुल क्षेत्र में कोरोना काल को देखते हुए आए दिन फैक्ट्री के मजदूरों का शोषण व उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है और केंद्र व राज्य सरकार की मजदूर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ  मजदूरों को पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रहा है उन्होंने कहा शीघ्र ही सामाजिक दूरी के साथ संगठित क्षेत्र के वे क्षेत्र के मजदूरों संगठनों के  प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगामी संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here