सरकारी नौकरी करना चाहते है तो तैयार हो जाएं, इन पदों पर निकली भर्ती…

0
17

UKSSSC Update: उत्तराखंड में इन दिनों बेरोजगार युवाओं के नौकरियों की भरमार है। अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते है तो तैयार हो जाएं यूकेपीएससी के बाद अब यूकेएसएसएससी ने भी कई पदों पर भर्ती निकाली है। बताया जा रहा है कि आयोग ने समूह ‘ग’ के विभिन्न विभागों के 229 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसका विज्ञापन जारी किया गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में 229 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए 23 अक्टूबर, 2023 से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जबकि 23 नवम्बर, 2023 आवेदन की अन्तिम तिथि है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की अवधि 27 नवम्बर से 03 दिसम्बर 2023 है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जानें किस विभाग में कितनी भर्ती

  1.  समाज कल्याण विभाग में सहायक समाज कल्याण अधिकारी के 16 रिक्त पद,
  2. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के 05 रिक्त पद
  3. उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अधीनस्थ अधिष्ठानों में मुन्सरिम तथा रीडर के 14 रिक्त पद
  4. उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड (UJVNL) में कार्यालय सहायक- तृतीय के 10 रिक्त पद
  5. पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड (PTCUL) में कार्यालय सहायक-तृतीय के 10 रिक्त पद
  6. उत्तराखण्ड सूचना आयोग में सहायक समीक्षा अधिकारी के 03 रिक्त पद,
  7. गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अंतर्गत फोरमैन परिसम्पत्ति के 01 रिक्त पद,
  8. उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों के अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 137 रिक्त पदों
  9. युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी के 33 रिक्त पद

बताया जा रहा है किअभ्यर्थियों के चयन हेतु आयोग द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रकार की Offline अथवा Online mode में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा के संबंध में उल्लिखित समय अनुमानित है। परीक्षा की तिथि की सूचना यथासमय पृथक से आयोग की वेबसाइट दैनिक समाचार पत्रों में प्रेस विज्ञप्ति तथा अभ्यर्थियों को उनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिये गये Phone/Mobile Number पर S.M.S. तथा ई-मेल द्वारा भी उपलब्ध करायी जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here