आरटीआई एक्टिविस्ट करन रावत ने सिविल लाइन के पास पौड़ी जिला पंचायत के अवैध निर्माण को रुकवाया!
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
पौड़ी में जिला पंचायत के घोटालों का पर्दाफाश करने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट करन रावत ने कल सिविल लाइन के पास बन रही जिला पंचायत की अवैध इमारत का काम रुकवा दिया,दरअसल इस इमारत का काम कई हिस्सों में बाँटकर टेंडर निकाल कर भ्रष्टाचार करने का आरोप है,जिस के पुख्ता सबूत आरटीआई द्वारा हासिल कर लिए गये हैं, इमारत का निर्माण भी परोक्ष रूप से जिला पंचायत का ही एक कर्मचारी ठेकेदार के रूप में कर रहा है,आरोप है कि यह सब जिला पंचायत के अधिकारियों और ठेकेदारों द्वारा साठगाँठ कर मौजूदा सरकार के नेताओं की सरपरस्ती में हो रहा है,करन रावत द्वारा इसकी शिकायत पूर्व में ही पौड़ी के अपर जिलाधिकारी को कर दी गयी थी कि उक्त भवन का निर्माण बिना नक्शा पास कराये हुये किया जा रहा है!जिसके बाद अपर जिला- धिकारी पौड़ी ने भवन के निर्माण पर रोक लगा दी थी, लेकिन चोरी छुपे इस भवन का निर्माण जारी रहता है,ऐसे में कल करन रावत ने मौके पर मीडिया और पुलिस के सहयोग से निर्माणाधीन भवन का काम रुकवा दिया,काम रुकवाने पर मौके पर मौजूद ठेकेदार के आदमी ने मीडिया से धक्का -मुक्की भी की,जिसके विजुअल कैमरे में कैद हो गए हैं,लेकिन हैरानी है कि पौड़ी शहर के अंदर भी जिला पंचायत, प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण पर रोक लगाये जाने के बावजूद भी अवैध निर्माण करने से बाज नहीं आ रही है,उससे तो यही लगता है कि जिला पंचायत के घोटालेबाजों के तार सरकार के नेताओं तक जुड़े हैं!