करोड़ों हिंदुओं और आम आदमी पार्टी की जीत, मां गंगा को मिला ,उसका अस्तित्व: दिगमोहन नेगी,युवा मोर्चा,अध्यक्ष,आप

0
582

करोड़ों हिंदुओं और आम आदमी पार्टी की जीत, मां गंगा को मिला ,उसका अस्तित्व: दिगमोहन नेगी,युवा मोर्चा,अध्यक्ष,आप

जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

मां गंगा को नहर बताने वाले अध्यादेश पर बीजेपी और कांग्रेस ने जमकर सियासत की लेकिन वो नहीं जानते थे मां गंगा के अस्तित्व के साथ सियासत करना,करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खेलना जैसा था जिसका अंजाम एक दिन उनको भुगतना जरूर था ,और आखिरकार आज आम आदमी पार्टी,आम जनता और करोड़ों हिंदुओं की आस्था के आगे सरकार को झुकना पड़ा और हरिद्वार में स्क्रैप चैनल के आदेश को आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने निरस्त कर दिया है। आप युवा मोर्चा के अध्यक्ष, दिगमोहन नेगी ने खुशी जताते हुए कहा,इस आदेश के बाद , गंगा को अपना पुराना अस्तित्व एक बार दोबारा मिल जाएगा। और ये जीत आम आदमी की जीत है। यह जीत हर उस हिंदुओं की आस्था की जीत है जो मां गंगा को पूजते हैं और उसे नमन करते हैं।आप युवा अध्यक्ष ने कहा,2016 में हरीश रावत सरकार ने जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए और कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए गंगा को स्क्रैप चैनल का दर्जा दिया था। उसके बाद मौजूदा भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सरकार में आने पर इसके नाम को 24 घंटे में बदलने का वादा किया था लेकिन इन 4 सालों में भी भाजपा ने गंगा को लेकर कोई कदम नहीं उठाया। आम आदमी पार्टी ने जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए मां गंगा के अस्तित्व के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं पर त्रिवेंद्र सरकार ने मुकदमे भी करवाए लेकिन आप मां गंगा के आस्तित्व को लेकर लगातार सड़कों पर आई। त्रिवेंद्र सरकार ने बाल आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर को इस लड़ाई लड़ने से रोकने के लिए लिए नोटिस तक भेजा जिसका आम आदमी पार्टी ने दिल्ली समेत पूरे उत्तराखंड में कड़ा विरोध किया था। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जगह जगह सरकार द्वारा मुकदमे भी दर्ज भी कराए गए लेकिन आम आदमी पार्टी, मां गंगा के सम्मान , और करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ रोकने को पीछे नहीं हटी , आखिरकार आम आदमी पार्टी के आगे आज राज्य सरकार को झुकना ही पड़ा। सरकार को मजबूरन पीछे हटते हुए पुराना आदेश निरस्त करना पड़ा।वहीं आप प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को आड़े हाथों लेते हुए कहा, हरीश रावत ने ही यह पाप किया था और हरीश रावत जी को शर्म आनी चाहिए जो ,आज किस मुद्दे पर राजनीति करते हुए बेवजह का क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं आप प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र आनंद ने भी इसे आप पार्टी की बड़ी जीत बताते हुए कहा कि यह सच्चाई की जीत है,आम आदमी समेत करोड़ों हिंदुओं की जीत है। उन्होंने कहा, सच्चाई के आगे झूठ ज्यादा दिन नहीं ठहर सकता है इसलिए आप के सड़कों पर उतरने से,बौखलाई सरकार को आज बैकफुट पर आना ही पड़ा। उन्होंने हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे तो उन्हें तभी यह सोच लेना चाहिए था कि गंगा के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ करना लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने जैसा है। आम आदमी पार्टी मां गंगा के सम्मान की इस जीत को आम आदमी और करोड़ों हिंदुओं समेत उत्तराखंड प्रदेश की समस्त जनता को समर्पित करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here