कीर्तिनगर तहसील के अन्तर्गत खनन पट्टाधारियों को रात-दिन अवैध खनन की छूट किसकी शह पर??

0
367

कीर्तिनगर तहसील के अन्तर्गत खनन पट्टाधारियों को रात-दिन अवैध खनन की छूट किसकी शह पर??

भगवान सिंह, जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

टिहरी जनपद की देवप्रयाग विधानसभा के अन्तर्गत कीर्तिनगर तहसील क्षेत्रान्तर्गत अलकनन्दा नदी के किनारे इन दिनों अवैध खनन जोरों पर है,यहां जुयालगढ़ गाँव के पास खनन माफिया आबंटित पट्टे की तय सीमा से बाहर निकलकर जमकर अवैध खनन कर सरकार को राजस्व का चूना तो लगा ही रहे हैं,साथ ही यह अवैध ख़नन पर्यावरण और पेयजल योजना के लिये भी खतरा बनता जा रहा है,क्योंकि पास ही पम्पिंग पेयजल योजना का पम्पिंग स्टेशन है,जो अवैध खनन से होने वाले भूस्खलन से कभी भी ढह सकता है,खनन माफिया रात-दिन जुयालगढ़ गाँव के पास अपनी सीमा से बाहर जाकर और आरबीएम को बिना तुले ही निकासी कर नियम कायदों की धज्जियां उड़ा रहे हैं,बावजूद इन सबके बीच टिहरी जिला प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है,जिसका फायदा ये खनन माफिया जमकर उठा रहे हैं,जानकारी प्राप्त हुयी है कि ये खनन पट्टे राजनीतिक रसूख रखने वाले स्थानीय नेताओं के हैं,जिस वजह से प्रशासन इनपर हाथ डालने से बच रहा है,वहीं अवैध खनन के इस मामले को प्रशासन के संज्ञान में लाने पर वो अब खनन माफियाओं पर कार्यवाही की बात कर रहा है ,उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर रजा अब्बास ने “जागो उत्तराखण्ड”को बताया है कि टीम को मौके पर भेजकर इस मामले की पड़ताल की जायेगी और अगर वाकई जुयालगढ़ गाँव के आस पास खनन कारोबारी अपनी सीमा से बाहर निकलकर या रात को अवैध खनन करते हुये पकड़े गये तो उन पर नियमानुसार दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here