खिर्सू में “बासा” होमस्टे के बाद डीएम गर्ब्याल का पौड़ी के पर्यटन को नया तोहफ़ा सतपुली में “एंगलिंग”…
आलोक रावत,जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
जिलाधिकारी पौड़ी धीराज गर्ब्याल की पहल पर अब पौड़ी जनपद में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये नयी-नयी सम्भावनाओ को तलाशा जा रहा है, खिर्सू में “बासा” होमस्टे को सफलतापूर्वक लॉन्च करने के बाद अब सतपुली में भी पर्यटन को बढ़ावा देने की कवायद पर काम किया जाने लगा है,इस क्षेत्र में भी खिर्सू में बने होम स्टे “बासा” की तरह नये पर्यटन आकर्षण “एंगलिंग” को सतपुली क्षेत्र में विकसित किया जायेगा, साथ ही महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इन दिनों यँहा सात दिनों का कुकिंग प्रशिक्षण भी कुकिंग एक्सपर्टस द्वारा दिया जा रहा है,उत्तराखण्ड सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट 13 डिस्ट्रिस्ट 13 डेस्टिनेशन में मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का गृह क्षेत्र सतपुली-खैरासैण भी शामिल है,जहां इन दिनों मत्स्य विभाग द्वारा सात दिनों तक स्थानीय महिलाओ को कुकिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है,तो वहीं पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटनों के लिये कैम्प्स और अन्य पर्यटक आकर्षणों को जल्द ही पूरे इलाके में विकसित किया जायेगा,जबकि सतपुली के ही क्षेत्र बांघाट में कुछ स्थानीय लोगों के साथ पलायन एक चिंतन टीम की पहल पर कुछ हट्स यहां पूर्व में ही खोले जा चुके हैं,जिससे कई लोगो को रोजगार भी मिला है,सतपुली क्षेत्र के पृरी तरह से पर्यटन सर्किट से जुड़ जाने के बाद पर्यटक लैंसडाउन से आगे चलकर सतपुली और हिल स्टेशन खिर्सू पहुंच कर प्रकृति का जमकर लुफ़्त लेंगे और स्थानीय लोगो के कारोबार मे इजाफा होने के साथ-साथ ही होम स्टे और इन टूरिस्ट रेस्ट हाउस में काम कर स्थानीय महिला समूह भी पर्यटकों को पहाड़ी व्यंजन परोस कर अच्छी आमदनी कमा सकेंगे,जिलाधिकारी पौड़ी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कम्युनिटी टूरिज्म को बढ़ावा देना है,जिस प्रकार खिर्सू में बने “बासा” होम स्टे होम से क्षेत्रीय ग्रामीण पर्यटकों से अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं,उसी प्रकार यहाँ के ग्रामीणों की आय में इजाफा हो सके इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रयास से सतपुली क्षेत्र को पर्यटन से जोड़ने के लिए इस प्रोजेक्ट को भी तेरह डेस्टिनेशन में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ,साथ ही इसके साथ एंगलिंग व पैरामोटर्स के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गम्भीर प्रयास किये जायेंगे ।