देहरादून में डंपर ने स्कूटी को मारी,आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तलाश जारी…

0
54

Dehradun. तुनवाला के पास डंफर से स्कूटी को टक्कर मारने वाले चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी गई है।

दिनांक 14 अक्टूबर को थाना डोईवाला पर शुभम नेगी पुत्र भूपाल सिहं नेगी निवासी 20/1 गणेश विहार अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक बीते 11 अक्टूबर को उनका भाई रविन्द्र सिहं नेगी अपने वाहन स0 UK07DN3782 से अपने स्कूल संत कबीर अकादमी मियांवाला से अपने घर पुष्प विहार जा रहा था।

02.12 बजे दोपहर पर रेलवे क्रासिगं तुनवाला के पास पीछे से आ रहे डम्फर स0 UK07CA-6786 के चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुये उनके भाई को पीछे से टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया।

जिसको अस्पताल मे चिकित्सको द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। प्रा0पत्र पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 369/2022 धारा 279/304A भादवि बनाम वाहन सख्या UK07CA-6786 चालक नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया। और आरोपी की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here