नरेंद्रनगर विधानसभा में गुलदार ने बकरियों को बनाया शिकार, ग्रामीणों ने किया कैद…

0
54

टिहरी: नरेंद्रनगर विधानसभा के खांड गांव के राजेन्द्र सिंह सजवाण प्रधान खांड ने बताया कि सुरेन्द्र दास के मकान में जिस कमरे में बकरियां बंधी हुई थी। वहां रात में गुलदार घुस गया।

सुबह के समय जब सुरेन्द्र दास बकरियों को बाहर निकालने गौशाला में गया तो देखा कि गुलदार ने तीन बकरियां मार रखी हैं तथा गुलदार कमरे के कोने में बैठा है। उसने तुरंत बाहर से टिन का दरवाजा बंद कर दिया तथा गांव वालों को बुलाया ।

प्रधान राजेन्द्र सिंह सजवाण तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और वन विभाग व राजस्व विभाग को सूचना देने के लिए फोन मिलाया, उन्होंने बताया कि बन विभाग के राजि अधिकारी व वन दरोगा व राजस्व विभाग ने फोन नहीं उठाया । प्रधान ने वन मंत्री व क्षेत्रिय विधायक सुबोध उनियाल को सूचना दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here