टिहरीः ब्रह्मपुरी के पास सुबह सड़क हादसा, एक घायल…

0
42

Road Accident: टिहरी: उत्तराखंड में जहां बारिश का दौर जारी है। वहीं टिहरी से हादसे की खबर आ रही है। सुबह तड़के सड़क हादसा हो गया है। ब्रह्मपुरी के पास एक ट्रक पहाड़ी से टकरा गया है। ट्रक के केबिन में उसका ड्राइवर फंस गया। जिसे निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की गई है। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Road Accident: मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आज सुबह 4 बजे  112 सेवा के माध्यम से सूचना मिली है। ट्रक संख्या UP 12 AT 0849 पहाड़ी से टकराया हुआ था। ट्रक के केबिन में ट्रक चालक बुरी तरह से फंसा हुआ था। मौके पर मैक्स कंपनी की हाइड्रा एवं पोकलैंड मशीन मंगवाई गईं। मशीनों तथा स्थानीय लोगों की सहायता से ट्रक के पिछले भाग को केबिन से अलग किया गया।

सूचना पाकर उप निरीक्षक सुनील पंत, कांस्टेबल आशीष गुड़ियाल व कांस्टेबल शेर सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद केबिन पीछे खिंचवा कर केबिन के अंदर फंसे हुए चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। घायल की पहचान अनुज कुमार पुत्र मदन पाल निवासी रोरी मोदीनगर गाजियाबाद के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here