नगर निगम के रिकॉर्ड रूम से चोरी मामले में कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप, की ये मांग…

0
17

देहरादून। नगर निगम के रिकॉर्ड रूम से चोरी हुई फाइलों के मामले में कांग्रेस ने नगर आयुक्त से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की है।

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि मिलीभगत के चलते फाइलें चोरी हुई है। करोड़ों का खेल माना जा रहा है। कांग्रेस का कहना है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी फाइलें चोरी में लिप्त लोग पकड़ में नहीं आए पाए हैं। इस मामले से नगर निगम की छवि खराब हुई है। इस तरह से फाइलें चोरी होने पूरे नगर निगम पर एक सवालिया निशान लगता है।

कांग्रेस पूछना चाहती है कि आखिर किस की शह पर करोडों की जमीनों की फाईले चोरी हुई। बता दे कि कुछ माह पहले भू-माफियाओं द्वारा नगर-निगम की भूमि पर अपने नाम पर टैक्स कटवा लिया गया था। वहां भी मिलीभगत थी। कांग्रेस की मांग है जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here