गढ़वाल साँसद तीरथ ने स्वीकार किया,पौड़ी नगर में कूड़े का सही निस्तारण न हो पाना शर्मनाक!

0
639

गढ़वाल साँसद तीरथ ने स्वीकार किया,पौड़ी नगर में कूड़े का सही निस्तारण न हो पाना शर्मनाक!
अम्बेश पन्त, जागो ब्यूरो रिपोर्ट:

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने आज पौड़ी के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में केंद्र में मोदी सरकार की उपलब्धियों की जमकर तारीफ की और गढ़वाल मंडल मुख्यालय में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने को भी उन्होंने भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि जिस तरह से पौड़ी में कंडोलिया पार्क का निर्माण बड़ी तेजी से किया जा रहा है और सतपुली के समीप नयार घाटी में साहसिक खेलो को बढ़ावा देने के लिए जिस तरह का आयोजन किया गया वो एक ऐतिहासिक पहल है, अब पर्यटक पहाड़ो में आने लगा है,जिससे पहाड़ो में रोजगार बढेगा,उन्होंने “जागो उत्तराखण्ड” के सहयोग से आजीविका संघ पुसोली के पौड़ी स्थित पहाड़ी स्टोर की भी सराहना की।

हालांकि पौड़ी की मूलभूत समस्याओं के बारे में पूछे जाने पर वो कोई सकारात्मक जबाब नहीं दे पाये, क्योंकि कूड़ा निस्तारण के सही व्यवस्था न होने के कारण मेसमोर गधेरे के आसपास कूड़ा डंप होने और सड़कों की बुरी हालात होने से पौड़ी नगर और बाहर से पौड़ी आने वाले पर्यटकों व आमजन को स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालने वाले हालातों और कई प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here