ईशान नेगी नेक्स्ट मिनी मॉडल इंटरनेशनल मॉडलिंग टैलेंट हंट के चौथे राउण्ड में..
जागो ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तराखण्ड के बच्चों में टैलेन्ट कोई कमी नहीं है,इसी कड़ी का अगला नाम है ईशान नेगी,साढ़े ग्यारह साल का ईशान नेक्स्ट मिनी मॉडल इंटरनेशनल मॉडलिंग हंट के चौथे राउण्ड में पहुंचने वाला उत्तराखण्ड का अकेला बच्चा है,इस मॉडलिंग कम्पटीशन में देश के सैकड़ों प्रतिभाशाली बच्चे हिस्सा ले रहे हैं,
ईशान देहरादून में रहता है और पढ़ाई -लिखाई के साथ-साथ खेल कूद में भी काफी तेज है,ईशान की माँ कविता नेगी मूलतः पौड़ी से हैं और ईशान के देश के बच्चों के नामी मॉडलिंग कम्पटीशन में ईशान की सफलता को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं,
आप भी नीचे दिये हुये लिंक पर ईशान को वोट कर उत्तराखण्ड का नाम देश-विदेश के स्तर पर प्रसिद्द करनें में अपना योगदान कर सकते हैं,
ईशान को वोट करने के लिये आपको लिंक खोलकर उसमें अपना मोबाइल नम्बर फीड कर वोट करना है,जिसके बाद आपके मोबाइल में एक ओटीपी आयेगा,जिसे फीड कर आपका वोट ईशान के नाम पर रजिस्टर्ड हो जायेगा,
याद रखें आज वोटिंग का अन्तिम दिन है और आप आज रात बारह बजे तक ही वोट सकते हैं,इसलिये आप से निवेदन है कि उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने के लिये अभी लिंक खोलें और ईशान को वोट करें..
https://www.showoffclicks.com/vote/131492