राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार ग्रहण कर गाँव लौटने पर वीरबाला राखी का भव्य स्वागत..
महिपाल पटवाल,जागो ब्यूरो बैजरो:
बीरोंखाल की ग्राम पंचायत देवकंडाई की राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित कुमारी राखी का उनकी ग्राम पंचायत देवकंडाई मे स्थानीय जनप्रतिनिधियों व खण्ड विकास अधिकारी बीरोंखाल को पुरुस्कार ग्रहण करने के बाद गाँव लौटने पर सम्मान समारोह मे सम्मानित किया गया,सम्मान समारोह राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवकंडाई मे आयोजित किया गया,चार अक्टूबर की शाम देवकंडाई मे 10 बर्षीय कुमारी राखी अपने 5 बर्षीय भाई राधव को लेकर घर आ रही थी,तभी पहले से घात लगाए गुलदार ने उसके कंधे मे बैठे भाई पर हमला कर दिया कुमारी राखी ने अदम्य साहस का परिचय दिया व अपने भाई को सीने से चिपका लिया व डरने की जगह जोर से हल्ला मचाने लगी इससे घबराकर गुलदार भाग गया,गुलदार के हमले में घायल राखी का लम्बे समय तक इलाज चला,राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवकंडाई मे आयोजित सम्मान समारोह में बीरोंखाल के खंड विकास अधिकारी आशाराम पंत ने कहा कि कुमारी राखी ने अपने साहस से साबित किया कि काल पर भी विजय पायी जा सकती है, साहसी बालिका को अपने भाई को अपनी जान खेल कर बचाने के लिए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया व उपस्थित सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि हमें अपने बच्चों को डरपोक की जगह साहसी बनाना चाहिये, इसके लिए हमें बच्चों मे साहस, अच्छी शिक्षा, अच्छा परिवेश व अच्छे संस्कार देने चाहिये,ताकि हमारे बच्चों का आने वाला भविष्य सुरक्षित रहे,
इस अवसर पर देवकंडाई के ग्राम प्रधान यशपाल रावत ने भी राखी को बधाई और भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी, समारोह में राखी के दादाजी जगत सिंह,दादी विमला देवी, माताजी शांति देवी, पिता दलवीर सिंह, अध्यापक चन्द्रकिरण राणा, गोपालकृष्ण शर्मा, सीआरसी समन्वयक महीपाल चन्द्र, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी धर्मराज जोशी, गोविन्द सिंह, मनवर सिंह,महिला मंगल दल, देवकंडाई, छडकंडाई, पांड,भैंसवाड़ा की महिलायें व ग्रामीण आदि सम्मान समारोह में सम्मिलित हुये।